गया: एक तरफ बिहार में लोगों को आपातकाल में त्वरित मदद के लिए राज्य सरकार ने डायल 112 का गठन किया और दावा करती है कि हर महीने लाखों लोगों को डायल 112 के माध्यम से सेवा पहुंचाई जा रही है वहीं दूसरी तरफ गया में डायल 112 के चालकों ने हड़ताल कर दिया। डायल 112 के चालकों का आरोप है कि सार्जेंट और थानाध्यक्ष हमारे काम से विपरीत काम करवाते हैं और मना करने पर नौकरी से निकलवा देने की धमकी देते हैं।
डायल 112 के चालकों ने गया में मंगलवार की सुबह से काम बंद कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। प्रदर्शन कर रहे चालकों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएगी तब तक वे काम पर वापस नहीं लौटेंगे। मामले में डायल 112 के सीनियर नेता सुनील सिंह ने कहा कि हमारा जो एसओपी है उसी के अनुसार हमसे काम लिया जाए। लेकिन गया में एसओपी के विरुद्ध काम हो रहा है, थानाध्यक्ष अपनी मनमानी करते हैं।
डायल 112 के चालकों से नियम के विरुद्ध काम लिया जा रहा है। उनके मनमाने रवैये के अनुसार काम करने से मना करने पर कहते हैं कि अब नियम बदल गया है और जब नियम बदलने संबंधी कागजत की मांग की जाती है तो फिर कुछ बताते नहीं हैं। उन्होंने बताया कि डायल 112 के चालकों को छापेमारी समेत अन्य तरह के कामों में लगाया जाता है साथ ही उन्हें छुट्टी नहीं दी जाती है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार बोलने लगे हैं RSS की भाषा, आरक्षण के मामले में…
गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट
Dial 112 Dial 112 Dial 112
Dial 112
Highlights