Sunday, August 17, 2025

Related Posts

सभी 243 विधानसभा में होंगी Digital लाइब्रेरी, बच्चों को मिलेंगी हाई-टेक पढाई की सुविधा…

हर विधानसभा में सरकार बनाएगी Digital लाइब्रेरी! गांव के बच्चों को मिलेगी हाई-टेक पढ़ाई की सुविधा। 90 करोड़ खर्च कर सभी विधानसभा में तैयार की जाएंगी डिजिटल लाइब्रेरी, पढ़ाई और बच्‍चे होंगे हाइटेट। अब बिहार के हर विधानसभा में होगी Digital लाइब्रेरी, हाईटेक होगी पढ़ाई। राज्य के सरकारी स्कूल और कॉलेजों में मिलेगी हाई-टेक पढ़ाई की सुविधा

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छात्रों के हित में लगातार नए फैसले ले रहे हैं। सरकारी स्कूलों और कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने को लेकर राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। चाहे छात्रवृत्ति हो, निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था या कौशल विकास प्रशिक्षण, सरकार छात्रों की जरूरतों को पूरा कर उनके भविष्य को संवारने में जुटी है।

सभी 243 विधानसभा में होंगी Digital लाइब्रेरी

इसी कड़ी में अब राज्य सरकार बच्चों को पढ़ाई के लिए हाई-टेक सुविधाएं देने जा रही है। सरकार की कोशिश है कि सभी विधानसभा क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों और अंगीभूत कॉलेजों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी। बताते चलें बिहार में 243 विधान सभा है। ऐसे में सरकार की ओर से 243 डिजिटल लाइब्रेरी बनवाई जाएगी।

इन सुविधाओं से लैस होंगी Digital लाइब्रेरी

Digital लाइब्रेरी बनाने के लिए 90 करोड़ 50 लाख 47 हजार रुपये खर्च किया जाएगा। जिसे स्‍वीकृत कर लिया गया है। इस राशि से सभी विधानसभा में एक-एक डिजिटल लाइब्रेरी तैयार की जाएगी। सभी लाइब्रेरी में 10-10 कंप्यूटर लगाए जाएंगे। यहां स्थायी बिजली की आपूर्ति की व्‍यवस्‍था की जाएगी और हाई-स्पीड इंटरनेट की कनेक्टिविटी सुनिश्चित की जाएगी। इस डिजिटल लाइब्रेरी में सभी पाठ्यक्रमों की पुस्तकें डिजिटल रूप में उपलब्ध होंगी, जिन्हें छात्र आसानी से एक्सेस कर सकेंगे।

प्रशिक्षण देगी सरकार

Digital लाइब्रेरी को सुचारू रूप से चलाने के लिए शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके लिए राज्य शिक्षा, शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान में विशेष ट्रेनिंग भी दी जाएगी। ताकि शिक्षक डिजिटल संसाधनों का अधिकतम उपयोग कर सकें। सरकार का मानना है कि इस योजना से न सिर्फ शहरी, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को भी समान रूप से तकनीकी और शैक्षणिक संसाधन उपलब्ध होंगे। इससे उनकी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  बेतिया में प्रभारी मंत्री ने किया झंडोत्तोलन, बेहतर कार्य करने वाले नागरिकों को भी किया सम्मानित….

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe