Thursday, August 28, 2025

Related Posts

दिग्विजय का सरकार पर करारा निशाना, कहा- नीतीश व BJP मिलकर बिहार को किया बर्बाद

पटना : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह इन दिनों बिहार के दौरे पर राजधानी पटना आए हुए हैं। कल यानी 28 जून को वह पटना पहुंचे थे और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव से उनके आवास पर मुलाकात की थी। आज यानी रविवार को वह बिहार कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में मीडिया से रूबरू हुए। दिग्विजय सिंह ने सीएम नीतीश कुमार, बिहार सरकार और बीजेपी पर करारा हमला किया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और बीजेपी ने मिलकर बिहार को बर्बाद कर दिया है।

बिहार में स्कूली व्यवस्था से लेकर यहां की धरोहर भी सरकार खत्म करने में लगी हुई है – दिग्विजय सिंह

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में स्कूली व्यवस्था से लेकर यहां की धरोहर भी सरकार खत्म करने में लगी हुई है। पहले लोग बिहार आने के लिए उत्सुक होते थे। आज लोग बिहार आने से डरते हैं क्योंकि बिहार में अब सरकार नाम की कोई चीज बच नहीं गई है। दिनदहाड़े मर्डर, हत्या और अपराध हो रही है। उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध चरम पर है और कानून नाम की कोई चीज नहीं है।

इलेक्शन कमिशन एक पार्टी का समर्थन करते हुए फैसले ले रहा है – सांसद दिग्विजय सिंह

दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि इलेक्शन कमिशन एक पार्टी का समर्थन करते हुए फैसले ले रहा है। जिस प्रक्रिया को पूरा करने में दो साल लगे उसे आयोग ने 28 दिन में पूरा करने का दावा कर रही है। आयोग 2003 के वोटर को अब वो वोटर मानने को तैयार हैं। लेकिन 2003 से पहले 1987 के बाद जो लोग वोट दें रहे थे उनसे उनका पहचान पत्र मांगा जा रहा है। इलेक्शन कमीशन नहीं माना तो अदालत जाएंगे। मैंने लालू प्रसाद से मुलाकात की है। मैंने सलाह दी है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से लालू प्रसाद बात करें और इसका विरोध दर्ज कराएं। नए वक्फ कानून संशोधन बिल संविधान विरोधी कानून है। मै सुप्रीम कोर्ट से मांग करता हूं कि इसे मान्यता न दें।

यह भी पढ़े : पटना में पहुंचे दिग्विजय सिंह, लालू और तेजस्वी से की मुलाकात, राजनीतिक अटकलें तेज

विवेक रंजन की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe