पटना : आगामी 24 अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बिहार के मधुबनी जिले के दौरे पर आने वाले हैं। जिसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। पीएम मोदी के कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के अलावा एनडीए में शामिल सभी घटक दल के बड़े नेता के अलावा कई बड़े मंत्री, सांसद, विधायक, एमएलसी के अलावा एनडीए के कार्यकर्ता शामिल होंगे। खबर यह भी निकलकर आ रही है कि उसी दिन बिहार इंडिया गठबंधन की भी बड़ी बैठक पटना में बुलाई गई है।
Highlights
पंचायती राज्य के जनप्रतिनिधियों को सम्मानित करने के लिए आ रहे हैं PM मोदी – डॉ. दिलीप जायसवाल
वहीं इसको लेकर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार की जनता को संबोधित करने के लिए आ रहे हैं और पंचायती राज्य के जनप्रतिनिधियों को सम्मानित करने के लिए आ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ जो इंडिया गठबंधन की बैठक होने वाली है उस पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वह सिर्फ खाने पीने के लिए बैठक है। पहले ही राहुल गांधी कह चुके हैं कि बिहार में कांग्रेस कमजोर है। चिराग पासवान की बिहार की राजनीति में एंट्री को लेकर कहा कि चिराग बिहार में अगर सक्रिय होते हैं तो एनडीए और मजबूत होगी।
यह भी देखें :
आजाद गांधी का तेजस्वी यादव पर निशाना, कहा- कभी नहीं बनेंगे मुख्यमंत्री
आगामी 24 अप्रैल को बिहार में इंडिया गठबंधन की एक बड़ी बैठक बुलाई गई है। इस बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे। वहीं इसको लेकर पूर्वी एमएलसी व भाजपा नेता आजाद गांधी ने बैठक को लेकर तेजस्वी यादव पर करारा हमला किया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी कभी भी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। इसके साथ ही साथ उन्होंने राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष छोटे कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करते थे, बड़े कार्यकर्ताओं को बड़े कप में चाय मिलता था और सक्रिय कार्यकर्ताओं को प्लास्टिक का गिलास में चाय मिलता था। इसके साथ ही साथ तेजस्वी को लेकर कहा कि पार्टी इस बार विधानसभा चुनाव में मात्र 30 से 40 सीटों में ही सिमट जाएगी।

यह भी पढ़े : PM मोदी 24 को आ रहे हैं बिहार, मनरेगा मजदूरों को बड़ी राहत, जारी हुआ राशि
विवेक रंजन की रिपोर्ट