पुलिस महानिदेशक ने की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

बोकारोः जिले के सेक्टर-5 स्थित बोकारो क्लब के कांफ्रेंस हॉल में पुलिस महानिदेशक झारखंड एवं पुलिस महानिरीक्षक की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई. पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह ने कहा कि बैठक में कितने घटना प्रतिवेदित किया गया, कितने डिस्पोजल हुए, कितना मामला लंबित है, किन मामलो मे कौन सी करवाई हुई जैसे मामलों की समीक्षा की गई हैं.

उन्होंने कहा कि बैठक में आर्थिक अपराध, ऑर्गनाइज्ड क्राइम, नक्सल गतिविधियों, संगठित अपराध आदि पर चर्चा हुई है. पुलिस महानिदेशक ने कहा कि संगठित अपराधियों की सूची बनाई गई है. इसका रेस्क्यू होता रहता है. उन्होंने नक्सलियों के खिलाफ योजनाबद्ध तरीके से करवाई करने का भरोसा दिलाया है. उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ प्रभावी तरीके से करवाई होगी. अवैध खनन के सवाल पर कहा कि लगातार करवाई हो रही है. इन सभी मुद्दों पर चर्चा हुई है. विशेष रणनीति तैयार की गई है, किसी भी कीमत पर अवैध कारोबारियों, किसी भी तरह के अपराधियों को बख्शा नहीं जायेगा.

रिपोर्टः चुमन कुमार

Share with family and friends: