बेगूसराय- बिहार सैन्य पुलिस के पुलिस महानिदेशक आलोक राज, पुलिस उपमहानिरीक्षक क्षत्रनिल सिंह ने नवनियुक्त जवानों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया.
इस मौके पर बीएमपी 8 के समादेष्टा मनोज तिवारी भी मौजूद रहे. निरीक्षण से पूर्व पुलिस महानिदेशक आलोक राज ने जवानों के परेड का भी अवलोकन किया साथ ही साथ बीएमपी 8 परिसर में निर्मित शीतल अतिथि सत्कार गृह, शहीद स्मारक एवं अन्य भवनों का उद्घाटन किया एवं परिसर में वृक्षारोपण भी किया. पत्रकारों से बात करते हुए आलोक राज ने कहा की पूर्व के क्राइम और आज के क्राइम में बहुत अंतर आ चुका है. मसलन पहले साइबरक्राइम जैसी बातें नहीं थी लेकिन अब साइबर क्राइम आम बात हो गई है और इसकी रोकथाम के लिए जवानों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है . उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यह प्रशिक्षित जवान अपराध की रोकथाम के लिए विशिष्ट साबित होंगे ।
एसडीपीओ ने की क्राइम मीटिंग, सभी थाना प्रभारी को दिए कई निर्देश