न्यू बाइपास पर भीषण सड़क हादसा, दिव्यांग शिक्षक की मौत

जहानाबाद : जहानाबाद शहर के न्यू बाइपास पर एक तेज रफ्तार अज्ञात चार पहिया वाहन की टक्कर से एक शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान सुबोध कुमार के रूप में हुई है जो मिडिल स्कूल इमलिया मोड़ (कुर्था) में शिक्षक थे। वे रोज की तरह आज भी स्कूटी से अपने घर जहानाबाद काली नगर से स्कूल जाने के लिए निकले थे लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।

न्यू बाइपास पर पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने उनकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, न्यू बाइपास पर पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने उनकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सुबोध कुमार सड़क पर गिर पड़े और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि सुबोध कुमार पहले से ही दिव्यांग थे और दिव्यांग स्कूटी के माध्यम से ही रोजाना स्कूल आते-जाते थे। उनकी असामयिक मौत से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। गांव स्वाजपुर गोनावा (कुर्था) में भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

पुलिस अज्ञात वाहन की पहचान के लिए आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच कर रही है

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस अज्ञात वाहन की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। इस मनहूस हादसे ने एक समर्पित शिक्षक की जिंदगी छीन ली और परिवार से उनका सहारा छिन गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि न्यू बाइपास पर तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।

यह भी पढ़े : शकूराबाद में सूखा नशा के बढ़ते फैलाव से बढ़ी चिंता, युवा पीढ़ी पर पड़ रहा बुरा असर

मुजफ्फर ईमाम की रिपोर्ट

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img