पलामू: जिले के सुदूर जंगली इलाके के थानों में और कई सार्वजनिक जगहों पर पोस्टर चिपकाये गये हैं. पोस्टर में लिखा हुआ है कि ग्रामीण जनता गलत अफवाह या गलत सूचना देने से बचें और आम लोग माओवादियों का साथ ना दें. इन दिनों पलामू में कई लोगों द्वारा पुलिस को नक्सलियों की ज्यादा संख्या के बारे में लगातार गलत सूचना दी जा रही है. जिससे पुलिस प्रशासन बेवजह परेशान हो रही है. नक्सलियों की तलाश में पुलिस को जंगलों में रात गुजारनी पड़ रही है.
पुलिस ने की लोगों से अपील
नौडीहा थाना प्रभारी ने बताया कि कुछ दिन पहले एक नक्सली को गिरफ्तार कर किया गया था. उसी दौरान पुलिस की पूछताछ में नक्सली ने बताया था कि जानबूझकर नक्सली अफवाह फैला रहे हैं ताकि पुलिस को इधर-उधर फंसाकर वह आसानी से क्षेत्र में घूम सकें. नक्सली आसानी से ठेकेदारों से लेवी वसूल सके. इसी को देखते हुए पलामू पुलिस द्वारा पोस्टर के माध्यम से लोगों से अपील की गई है.
माओवादियों के बारे में गलत सूचना ना दें
पलामू पुलिस ने अफवाह और गलत सूचना देने से बचने के लिए जगह- जगह पर पोस्टर चस्पा कर लोगों से अपील की है. नौडीहा थाना के प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि इन दिनों लगातार लोगों द्वारा बहुत सारे अफवाह फैलाया जा रहा कि इधर 400 नक्सली है उधर 500 नक्सली है,पर ऐसा कुछ भी नही था. एक सुनियोजित ढंग से माओवादियों के द्वारा षड्यंत्र कर अफवाह फैलाया जा रहा था की क्षेत्र में नक्सली घूम रहे हैं.
रिपोर्टर :संजीत यादव
झारखंड में ओमिक्रोन के 14 मामले आए सामने
पंचायत भवन और मोबाइल टावर उड़ाने वाला हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार