पटना : लोकसभा चुनाव तो अभी पांच महीने दूर है। लेकिन जदयू के नेताओं ने अपनी-अपनी सीट पर दावेदारी ठोक दी है। सीट शेयरिंग के पहले जदयू पार्टी में कलह देखने को मिल रही है। जदयू में गुटबाजी चरम पर है। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह प्रकरण के बाद जदयू में दूसरा गुट सक्रिय हो गया है। सीतामढ़ी जिले के महागठबंधन के सभी विधायक, पूर्व विधायक और पूर्व सांसद ने पटना में अहम बैठक की।
बता दें कि ये सभी लोग अभी कुछ देर पहले बंद कमरे में बैठक की। टिकट दावेदारी को लेकर बैठक की गई है। सीएम नीतीश कुमार को बिना बताए बैठक हो रही है। बिहार में विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर के सीतामढ़ी सीट से दावेदारी के बाद विरोधी गुट सक्रिय हो गया है। जदयू और राजद के नेताओं ने गुप्त बैठक की।
अविनाश सिंह की रिपोर्ट