दिशोम गुरु शिबू सोरेन का दशकर्म, आज संस्कार भोज : बड़े नेताओं और हस्तियों का जुटान

रामगढ़: रामगढ़ जिले के नेमरा गांव में शुक्रवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन का दशकर्म संस्कार सम्पन्न हुआ। झारखंड की राजनीति और समाज में गहरी छाप छोड़ने वाले शिबू सोरेन के निधन के बाद लगातार परंपरागत अनुष्ठान किए जा रहे हैं। इस अवसर पर परिजनों ने आदिवासी परंपराओं और रीति-रिवाजों का पूरी निष्ठा से पालन किया।

आदिवासी परंपरा के अनुसार मुंडन और रस्में

संस्कार के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक बसंत सोरेन और परिवार के अन्य पुरुष सदस्यों ने परंपरा के अनुसार बाल व दाढ़ी का मुंडन कराया। वहीं, महिला सदस्यों ने पारंपरिक तौर पर नाखून काटकर अपनी रस्म पूरी की। ग्रामीण समाज में यह प्रथा दशकों से प्रचलित है, जो शोक और पुनः जीवन चक्र में प्रवेश का प्रतीक मानी जाती है।

दिशोम गुरु शिबू सोरेन का दशकर्म, आज संस्कार भोज : बड़े नेताओं और हस्तियों का जुटान
दिशोम गुरु शिबू सोरेन का दशकर्म, आज संस्कार भोज : बड़े नेताओं और हस्तियों का जुटान

आज संस्कार भोज, उमड़ेगा जनसैलाब

शनिवार, 16 अगस्त को शिबू सोरेन की स्मृति में संस्कार भोज का आयोजन किया गया है। परिवार और पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस भोज में लगभग दो लाख से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं। राज्य भर से लोग पैतृक गांव नेमरा पहुंच रहे हैं। स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष इंतजाम किए हैं।

सुरक्षा और प्रशासन की तैयारी

इतनी बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी को देखते हुए प्रशासन ने नेमरा और आसपास के इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की है। यातायात को नियंत्रित करने के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं, वहीं एम्बुलेंस और मेडिकल टीमों को भी स्टैंडबाय पर रखा गया है।

बड़े नेताओं और हस्तियों का होगा आगमन

संस्कार भोज में केवल आमजन ही नहीं, बल्कि देश के कई बड़े नेता और हस्तियां भी शिरकत करने पहुंचेंगी।

  • केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

  • तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी

  • योग गुरु बाबा रामदेव
    इसके अलावा झारखंड के विभिन्न दलों के नेता, सांसद, विधायक, सामाजिक कार्यकर्ता और बुद्धिजीवी भी शामिल होंगे।

जननायक की विदाई का अंतिम चरण

गौरतलब है कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन का निधन हाल ही में हुआ था। उनके निधन के बाद पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गई थी। लगातार विभिन्न जिलों से हजारों लोग नेमरा गांव पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। दशकर्म और संस्कार भोज को शिबू सोरेन के प्रति अंतिम श्रद्धांजलि के रूप में देखा जा रहा है।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img