Bihar Jharkhand News

दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तबियत बिगड़ी, मेदांता में भर्ती

Facebook
Twitter
Pinterest
Telegram
WhatsApp

RANCHI: दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तबियत अचानक बिगड़ी. उन्हें आनन फानन में ओरमांझी के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. संबंधी परेशानी के बाद उन्हें इलाज के लिए मेदांता में भर्ती कराया गया. उनका इलाज नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ अमित कुमार की देखरेख में कराया जा रहा है.


जेएमएम प्रवक्ता सुप्रीयो भट्टाचार्य ने इसकी पुष्टि की. उन्होंने बताया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन की अचानक तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें इलाज के लिए ओरमांझी स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया.
डॉक्टरों की टीम चिकित्सकीय जांच में जुटी हुई है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टरों ने उनका अल्ट्रासाउंड कराया है. इसके बाद स्थिति की गंभीरता को देखते आगे इलाज किया जाएगा.

तीन बार झारखंड के मुख्यमंत्री रहे हैं शिबू सोरेन

करीब 80 साल के शिबू सोरेन तीन बार झारखंड के मुख्यमंत्री रहे हैं. फिलहाल उनके बेटे हेमंत सोरेन झारखंड के सीएम हैं. दिशोम गुरु हाल में आयोजित पार्टी के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के लिए धनबाद और पाकुड़ पहुंचे थे. जहां उन्होंने जनता को संबोधित किया था. उन्होंने लोगों से शिक्षा पर जोर देने की अपील की थी. यहां उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए शिक्षा और कृषि में सुधार की बात की थी.


क्या कहते हैं डॉक्टर

वही डॉक्टर ने मीडिया से बातचीत कर कहा कि शिबू सोरेन की तबीयत सुबह से ही नासाज चल रही थी उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी जिस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ऑक्सीजन सपोर्ट देने के बाद शिबू सोरेन की तबियत स्टेबल है. डॉक्टरों ने रूटीन चेकअप के साथ CT chest कराया जिसमें पानी भरा था. जिसके किए उन्हें एंटीबायोटिक दिया जा रहा है. फ़िलहाल उनकी तबियत स्थिर है.

रिपोर्ट : करिश्मा

Recent Posts

Follow Us