विस्थापितों को मिलेगी स्पेशल सिक्योरिटी ट्रेनिंग, तीसरा बैच ओडिशा रवाना

हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग में राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम लिमिटेड (एनटीपीसी) की एमडीओ त्रिवेणी सैनिक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड ने अनोखी पहल शुरु की है। प्रबंधन ने अपने खनन परियोजना पकरी बरवाडीह क्षेत्र के प्रभावित युवकों को रोजगार से जोड़ने स्पेशल सिक्योरिटी ट्रेनिंग के लिए ओडिशा रवाना कर दिया है।

इससे पता चलता है कि कंपनी किस प्रकार प्रभावित क्षेत्र के युवकों को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध दिख रही है। इससे पहले भी टीएसएमपीएल दो बैच को सिक्योरिटी ट्रेनिंग के लिए ओडिशा भेज चुकी है जो दर्शाता है कि कंपनी किस तरह से युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखकर काम कर रही है।

तीसरे बैच में 26 ग्रामीणों शामिल

इसी भरोसे को कायम रखते हुए लगातार तीसरी बार त्रिवेणी सैनिक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड ने परियोजना से प्रभावित 26 ग्रामीणों को स्पेशल सिक्योरिटी ट्रेनिंग के लिए ओडिशा भेज दिया है। इससे पहले इन युवकों को पकरी बरवाडीह में प्राथमिक प्रशिक्षण दिया गया ताकि ये स्पेशल ट्रेनिंग से पहले सुरक्षा से जुड़े बारिकी को समझ सकें।

ये भी पढ़ें-नशेड़ियों और अड्डेबाजी करने वालो की अब खैर नहीं-सिटी डीएसपी

इन युवकों को भारत के बेहतरीन ट्रेनिंग संस्था ओडिशा में स्थित त्रिवेणी इंडस्ट्रीयल सिक्योरिटी अकादमी भेजा गया है जहां से ये युवक एक सशक्त और निष्ठावान सुरक्षाकर्मी बनकर वापस लौटेंगे। 5 फरवरी को टीएसएमपीएल के वरिष्ठ महाप्रबंधक बिमल कुमार सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर इस बस को ओडिशा के लिए रवाना किया।

ग्रामीणों के विकास और रोजगार के लिए प्रतिबद्ध है टीएसएमपीएल प्रबंधन

इस मौके पर वरिष्ठ महाप्रबंधक बिमल कुमार सिन्हा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि टीएसएमपीएल प्रबंधन पूरी तरह से प्रभावित ग्रामीणों के विकास और रोजगार के लिए प्रतिबद्ध है। इसी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए स्पेशल सिक्युरिटी ट्रेनिंग के लिए परियोजना प्रभावित ग्रामीणों के तीसरे बैच को हमारे बेहतरीन ट्रेनिंग संस्था त्रिवेणी इंडस्ट्रीयल सिक्योरिटी अकादमी भेजा गया है जिससे कि ये एक मजबूत सुरक्षाकर्मी के तौर पर संस्था में अपना योगदान दे सकें।

उन्होंने सभी युवकों को शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और बताया कि कंपनी समय समय पर युवकों के कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की योजना पर लगातार काम कर रही है। इस दौरान सिक्योरिटी ट्रेनिग के लिए रवाना हो रहे युवकों के चेहरे पर आत्मविश्वास साफ झलक रहा था।

सफल सुरक्षा कर्मी की मिलेगी ट्रेनिंग

उन्होंने टीएसएमपीएल प्रबंधन को रोजगार से और एक विशेष ट्रेनिंग दिलाने की पहल पर खुशी जाहिर की और कहा कि सुरक्षा गार्ड के तौर पर हम कंपनी के हित में काम करेंगे। इस ट्रेनिंग में उन्हें बताया जाएगा कि एक सुरक्षा गार्ड का कार्य ईमानदार ,आत्म अनुशासित और पेशेवर होना चाहिए।

ये भी पढ़ें-JSSC पेपर लीक मामले की अब ईडी करेगी जांच

इसके साथ ही ट्रेनिंग के दौरान उन्हें बताया जाएगा कि एक सुरक्षा गार्ड के तौर पर तैनात होने के बाद कैसे सतर्क और अनुशासित हो कर वो अपने कार्य को अंजाम दे जिससे कि वो एक सफल सुरक्षा कर्मी बनकर उभरे। त्रिवेणी सैनिक के मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि रोजगार के क्षेत्र में इस ट्रेनिंग का काफी महत्व है और ये युवक भारतीय सेना में जाकर भी देश सेवा कर सकते हैं।

बता दें कि इससे पहले भी टीएसएमपीएल कई बैच को त्रिवेणी इंडस्ट्रीयल सिक्योरिटी अकादमी भेज कर ट्रेनिग दिला चुकी हैं। इस सप्ताह में एक बैच अपना ट्रेनिंग खत्म कर वापस लौट रही है जो एक बेहतर सुरक्षा कर्मी के तौर पर संस्था में अपना योगदान देंगे।

Video thumbnail
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी पहली बार बिहार के रैली से कर रहे देश संबोधित
03:20:00
Video thumbnail
पहलगाम हमले के विरोध में रांची में RJD का कैंडल मार्च, लोगों में दिखा आक्रोश | Ranchi | 22Scope
06:31
Video thumbnail
कोयलांचल की बड़ी खबरें। Dhanbad News। Jharia news। Jharkhand News।
05:34
Video thumbnail
आजसू नेत्री ज्योत्सना केरकेट्टा हुई CYBER BULLYING का शिकार। आरोपी गिरफ्तार
01:47
Video thumbnail
Chainpur में कृषि मेला सह कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की हुए शामिल
04:40
Video thumbnail
रात 10 बजे की बड़ी ख़बरें | Jharkhand News | Today News | News@22SCOPE Big News | (24-04-2025)
12:25
Video thumbnail
पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में रांची में कैंडल मार्च, कई नेता हुए शामिल |22Scope
11:23
Video thumbnail
इंस्टाग्राम पर फर्जी वीडियो डालने वाला आरोपी धराया, आजसू युवा नेत्री ने थाना में की थी शिकायत
03:12
Video thumbnail
जयराम से बात कर फार्मेसी कॉउंसिल के कार्यकाल पूरे होने के बाद भी बने रहने पर देवेंद्र का बड़ा एलान
04:48
Video thumbnail
रांची: DC की अध्यक्षता में चौकीदार परीक्षा को लेकर बैठक, DD न्यूज का OTT प्लेटफॉर्म हुआ लॉन्च
03:08