धनबादः निरसा विधानसभा के रामकनाली स्थित झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के विद्युत शक्ति उपकेंद्र के समक्ष बिजली विभाग के मेंडेज कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया. विभाग के तानाशाही और ढुलमुल रवैया से परेशान होकर विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर विभाग के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. मेंडेज कर्मी ने बताया कि हम लोगों के साथ विभाग तानाशाही एवं ढुलमूल रवैया अपना रहा है. जब से हम लोग काम कर रहे हैं. तब से हमारा शोषण किया जा रहा है.
प्रतिमाह तय वेतन से कम वेतन दिया गया
मेंडेज कर्मी ने बताया कि हमारे 6 महीने के वेतन के बदले हमें मात्र 2 महीने का वेतन दिया गया है. उसमें भी हमें प्रतिमाह तय वेतन से कम वेतन दिया गया है. जिसका हम लोग विरोध करते हैं. जब तक हमारा पूरा वेतन हमें नहीं दिया जाएगा तबतक कामकाज ठप रखेंगे. मेंडेज कर्मी ने बताया कि विभाग द्वारा हमें जो कम वेतन दिया गया है. जिसके कारण हमें परेशानी का सामना करना पड़ा है. हमारे बच्चे ठीक से पढ़ नहीं पा रहे हैं. उनकी स्कूल फीस जमा नहीं कर पा रहे हैं. साथ ही राशन और जरूरी सामान लेने में हमें काफी परेशानी हो रही है.
रिपोर्ट: संदीप कुमार शर्मा