Ranchi : आज दिनांक 22 जून 2025 दिन रविवार को पुरियों पंचायत के पंचायत भवन में दिव्यांग लोगों के बीच एलिमको संस्था के द्वारा सैकड़ो दिव्यांगों को दिव्यांग किट का वितरण किया गया।
Ranchi : जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत समेत कई लोग मौजूद
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रांची जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत, पुरियो पंचायत की लोकप्रिय मुखिया ज्योति भगत, पुरियो पंचायत के पंचायत समिति सदस्य लक्षमन उरांव, समाजसेवी रंजीत कइबरता, alimco staff मुकेश स्वांसी, प्रवीण कुमार, मानकी कुमारी, श्यामा देवी, सुसाना केरकेट्टा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Highlights