पटना : पटना जिला प्रशासन की ओर से आज यानी शनिवार को मतदाता जागरूकता के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम पटना के साइंस कॉलेज में छात्र-छात्राओं के साथ किया गया। साथ ही पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि छात्रों को छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है। ताकि जो 18 वर्ष के छात्र हैं वह मतदाता सूची में जुड़े। इसके लिए हम लोग छात्रों को जागरुक कर रहे हैं। साथ ही साथ पटना जिले में कुल 65 कॉलेज है जिसको जुड़ा जा रहा है। हर कॉलेज में एक एंबेस्ट्र के रूप में बनाया जाएगा जो छात्रों को मतदाता सूची से जोड़ने का काम करेंगे।
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट