20 जनवरी को होगा जिला बार एसोसिएशन का चुनाव

रांची: जिला बार एसोसिएशन का द्विवार्षिक चुनव 20 जनवरी को है. इसको लेकर शनिवार को ऑब्जर्वर राधेश्याम गोस्वामी ने चुनाव समिति के सदस्यों के साथ बैठक की.

इसे भी देखे: झारखंड के 12 जिलों में पारा 7° से नीचे, 3.8° के साथ गुमला सबसे ठंडा

एसोसिएशन के मतदान के लिए दो बूथ बनाये जायेंगे. प्रत्येक बूथ पर 35 काउंटर बनाये जायेंगे. पहले बूथ में ए से एम तक वहीं दूसरे बूथ में एन से लेकर जेड तक नाम वाले अधिवक्ता वोड डाल सकेंगे.

इसे भी देखे:20 करोड़ रुपये की फर्जी निकासी से जुड़ी फाइल भी गायब

बैठक के बद चुनाव पदाधिकारी अमरेंद्र ओझा ने बताया कि  इस मौके पर शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने पर चर्चा की गयी. बुजुर्ग और महिला अधिवक्ताओं को मतदान के दौरान प्राथमिकता दी जायेगी.

उन्हें कतार में खड़ा नहीं रखा जायेगा. चुनाव के दिन चुनाव कार्य में लगे पदाधिकारी व अधिवक्ताओं को ड्रेस कोड का पालन करना होगा.

वोटिंग के लिए अधिवक्ताओं को झारखंड स्टेट बार काउंसिल द्वारा जारी पहचान पत्र या रांची जिला बार एसोसिएशन से जारी पहचना पत्र रखाना जरूरी होगा. इसके अलावा चुनाव को लेकर विशेष दिशानिर्देश दिये गये हैं.

Share with family and friends: