भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव ने कैश कांड के बाद कह दी बड़ी बात…

पलामूः भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रूचिर कुमार तिवारी राज्य कार्यकारिणी सदस्य सूर्यपत सिंह ने उद्योगपति एवं कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के पास से 200 करोड़ से ऊपर का रुपया मिलने के बाद राज्य के अन्य बड़े-बड़े उद्योगपति और नेताओं के पास भी पैसा पकड़ाने की बात कही है।

सरकार धीरज साहू के आय से अधिक प्राप्त नगद और अन्य संपत्ति को जप्त कर अभिलंब देश के आम नागरिकों, गरीबों मजदूरों के कल्याणकारी योजना में खर्च करें ताकि उनका जीवन स्तर गरीबी रेखा से ऊपर उठ सके। आज हिंदुस्तान के 80 करोड़ लोग गरीबी रेखा के अंदर जीवन व्यतीत कर रहे हैं और धीरज साहू जैसे हजारों लोग गरीबों का हजारों, करोड़ों रुपया दबा कर बैठे हुए हैं।

कई उद्योगपति और राजनेता अवैध धन पर कब्जा जमाए बैठे हैं

जिस पर सरकार को नकेल कसने की आवश्यकता है। धीरज साहू के अलावा पलामू जिला के मेदिनीनगर में भी धीरज साहू जैसे कईएक उद्योगपति और राजनेता हैं जो अवैध धन पर कब्जा जमाए बैठे हैं। वहीं बड़े-बड़े अफसर ब्यूरोक्रेट के पास भी अवैध कमाई का रुपया पड़ा हुआ है।

ये भी पढ़ें- न्याय की गुहार लिए दर-दर भटक रही है कमली मंझियाइन

विदेश से काला धन लाने की बात देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने घोषणा पत्र में जारी किया था लेकिन विदेशों से काला धन लाने के बजाय उन्होंने नोटबंदी किया जो असफल साबित हुआ।

काला धन को जब्त कर आम जनता के बीच बांट देना चाहिए

नोटबंदी करने के बाद भी इतना सारा रुपया एक व्यक्ति के पास पकड़ाना यह दर्शाता है कि देश के उद्योगपतियों, अफसरों, ब्यूरोक्रेट एवं राज्यसभा सांसद के पास हजारों, लाखों, करोड़ों रुपया अवैध रूप से पड़ा हुआ है जिसको जप्त कर आम जनता के बीच बांटने की जरूरत है। झारखंड में अफसरो के लूट का ताजा उदाहरण दो-दो उपायुक्त पूजा सिंघल और छवि रंजन है।

Share with family and friends: