रांची: एनएच 75 पथ की निर्माण कार्य मे शिथिलता एवं लापरवाही में अभी रात्रि 8 बजे ब्राम्बे और रातू थाना क्षेत्र के बीच मलटोटी पुल के समीप बना डायवर्शन बह गया।
जिससे राजधानी रांची डाल्टेनगंज मार्ग बन्द हो गया है। ब्राम्बे और रातू से रूट को डायवर्ट किया जा रहा है।