Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

शेरा नदी पर लाखों रुपए की लागत से बना डायवर्सन टूटा, आधा दर्जन पंचायतों का संपर्क खत्म

मोतिहारी : शेरा नदी पर लाखों रुपए की लागत से बना डायवर्सन टूटा। आधा दर्जन पंचायतों का संपर्क खत्म हो गया है। नेपाल के तराई इलाके में लगातार हो रही बारिश के कारण मोतिहारी के पताही प्रखंड मुख्यालय से शिवहर जिला को जोड़ने वाली सड़क में कोदरिया गांव के पास शेरा नदी पर बना डायवर्सन बागमती व लालबकैया नदी के तेज की तेज तेज धारा में डायवर्सन के वह जाने से काफी अफरा मच गई। इस कारण दोनों तरफ के लोग इधर से उधर आ-जा नहीं पा रहे हैं।

शेरा नदी पर लाखों रुपए की लागत से बना डायवर्सन टूटा

शेरा नदी पर बने डायवर्सन ध्वस्त होने से शिवहर सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, फेनहारा सहित प्रखंड मुख्यालय से गोनाही, गम्हरिया, कोरिया, सुगापीपर और मिर्जापुर समेत दर्जन भर गांवों का संपर्क भंग हो चुका है। लोगों को कोई भी इमरजेंसी में प्रखंड मुख्यालय आने के लिए लगभग 30 किलोमीटर फेनहारा होकर आना पर रहा है। राहगीरों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस डायवर्सन के बह जाने से 200 मीटर की दूरी तय करने के लिए अब इस इलाके के लोगों को 10 से 12 किलोमीटर की दूरी तय करना पर रहा है।

https://22scope.com/the-morale-of-criminals-in-motihari-is-high-5-killed-in-55-hours/

राजीव रंजन की रिपोर्ट

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...