प्रमंडलीय आयुक्त ने अमरपुर के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर BLO को दिया सख्त निर्देश

प्रमंडलीय आयुक्त ने अमरपुर के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर BLO को दिया सख्त निर्देश

बांका : प्रमंडलीय आयुक्त सह निर्वाचन सूची प्रेक्षक भागलपुर दिनेश कुमार के द्वारा गुरुवार की संध्या करीब पांच बजे अमरपुर प्रखंड के मतदान केंद्रों का दौरा कर उपस्थित बीएलओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। मौके पर जिलाधिकारी अंशुल कुमार मौजूद रहे। प्रमंडलीय आयुक्त के द्वारा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गंगापुर स्थित मतदान केंद्र संख्या 203 तथा प्रोन्नत मध्य विद्यालय कुल्हरीया स्थित मतदान केंद्र संख्या 196 एवं 198 का निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित बीएलओ से आयुक्त ने मतदाता की कुल संख्या महिला व पुरुष की जानकारी लिया। लिंगानुपात महिला आबादी कम रहने की वजह से उपस्थित बीएलओ को फटकार लगाते हुए सख्त चेतावनी दिया।

मौके पर बीडीओ प्रतिक राज ने बताया कि आयुक्त महोदय के द्वारा लिंगानुपात 910 प्रत्येक मतदान केंद्रों पर महिलाओं के होने की बात कही। जिसको लेकर बीएलओ को डोर टू डोर सर्वे तथा लिंगानुपात महिलाओं का नाम ज्यादा से ज्यादा जोड़ने को कहा। लापरवाही बरतने वाले बीएलओ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की बात कही। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार सहित जिला के कई वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : Banka गांधी चौक पर महात्मा गांधी की नई प्रतिमा का DM और SP ने किया अनावरण

यह भी देखें :

दीपक कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: