Thursday, September 4, 2025

Related Posts

DM व SP ने मैट्रिक में पास दोनों बहनों को किया सम्मानित

शिवहर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने कल यानी रविवार को मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया था। जिला में जिला पदाधिकारी पंकज कुमार ,पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय, उप विकास आयुक्त अतुल कुमार वर्मा, जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र मणि त्रिपाठी, प्रखंड विकास पदाधिकारी पिपराही, मध्यान भोजन पदाधिकारी राहुल रंजन, स्थानीय मुखिया आलोक कुमार, सरपंच राम यश यादव, सरपंच विनोद यादव सहित अन्य लोगों ने मैट्रिक परीक्षा में बिहार में 7वां एवं 10वां स्थान लाने वाले दोनों सगी बहनों के घर कमरौली पहुंच कर फूल गुलदस्ता एवं मोमेंटो देकर एवं डिक्शनरी, मिठाई भेंट कर सम्मानित किया है।

जिला पदाधिकारी पंकज कुमार, पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय और डीडीसी अतुल कुमार वर्मा ने दोनों बच्चियों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। वहीं डीएम पंकज कुमार ने करौली गांव निवासी मुख्य सचिव दीपक कुमार वर्मा से दूरभाष पर बच्चियों से बात कराए। मैट्रिक परीक्षा में मुस्कान कुमारी 482 अंक लाकर बिहार में सातवां स्थान प्राप्त किया। वहीं उसकी छोटी बहन खुशी कुमारी 479 अंक लाकर बिहार में 10वां रंग प्राप्त करने पर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने फोन पर बात कर उन्हें आशीर्वाद दिया और उज्जवल भविष्य की कामना की। बच्चियों ने मुख्य सचिव से फोन पर बात कर अपने आप को भाग्यशाली समझी।

इस दौरान जिला पदाधिकारी ने मुस्कान को मेडिकल और खुशी को इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने की बात सुनकर कहा कि आपने हमारे जिला का नाम रोशन किया है। आपसे मुख्य सचिव दीपक कुमार बात करना चाहते हैं। उन्होंने मुख्य सचिव को फोन लगाकर दोनों मैट्रिक सफल छात्र को बात कराए। कमरौली गांव में मैट्रिक के सफल छात्रों के घर प्रशासन पहुंचने पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुटी थी। मौके पर उनके दादा देवीलाल साह, दादी इंद्रासन देवी, पिता सुनील कुमार गुप्ता सहित कमरौली माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अभिषेक कुमार, कृष्ण ट्यूटोरियल कोचिंग के विकास कुमार यादव, ग्रामीण जय किशन साह, राजकुमार ठाकुर, हरि ठाकुर और अभिषेक कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : Big Breaking : Matric Result 2024 – रिजल्ट घोषित, जानिये…

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

गजेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe