Follow Us on Google News
Katihar के डीएम और एसपी पहुंचे सदर अस्पताल, मरीजों से लिया फीडबैक - 22Scope News

Katihar के डीएम और एसपी पहुंचे सदर अस्पताल, मरीजों से लिया फीडबैक

Katihar

कटिहार: कटिहार के जिलाधिकारी मनीष कुमार मीणा और एसपी वैभव शर्मा सोमवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान डीएम और एसपी के साथ डीडीसी अमित कुमार भी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बेहतर चिकित्सा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को कई निर्देश दिए। इस दौरान डीएम ने सदर अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती मरीज और उनके परिजनों से भी बात की और मिल रही सुविधाओं का फीडबैक लिया।

निरीक्षण के क्रम में कटिहार सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र नाथ सिंह और डीएस आशा चरण के साथ जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक अस्पताल के विभिन्न वार्डों में भी पहुंचे। जिलाधिकारी ने इस दौरान अस्पताल प्रशासन से आईसीयू और दवाई भंडारण की भी जानकारी ली। कटिहार जिला अधिकारी मनीष कुमार मीणा ने कहा कि निरीक्षण के क्रम में वह कटिहार सदर अस्पताल पहुंचे है जहां विभिन्न योजनाओं को जानकारी ली गई है। कौन कौन सी योजनाएं चल रही है और कौन सा पूरा किया गया है इसकी जानकारी ली गई है। उन्होंने रोस्टर ड्यूटी के अनुपालन कराने को लेकर भी सभी को निदेश दिया है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-   दस दिनों में Gaya Airport पर सीमा शुल्क की दूसरी बड़ी कार्रवाई, करीब 8.56 करोड़ रूपये के…

Katihar Katihar

Katihar

Share with family and friends: