मुजफ्फरपुर : राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में मुजफ्फरपुर समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मीडिया उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने किया। इससे पूर्व फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर समाहरणालय परिसर से निकाले गए जागरूकता रथ को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
आगामी 10 फरवरी से 17 दिनों तक मुजफ्फरपुर जिला में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत दवा खिलाया जाएगा। इस अवसर पर आयोजित कार्यशाला में डीएम सुब्रत कुमार सेन ने जानकारी देते हुए बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर दो साल से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिला और गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को छोड़कर मुजफ्फरपुर के 57 लाख की आबादी को दवा दिया जाएगा ताकि फाइलेरिया मुक्त हो सके।
संतोष कुमार की रिपोर्ट