मुजफ्फरपुर : आम निर्वाचन लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा होते ही मुजफ्फरपुर डीएम सुब्रत कुमार सेन और सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत दो लोकसभा क्षेत्र मुजफ्फरपुर और वैशाली आते हैं। मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र में पांचवे चरण में 20 मई को चुनाव होना है जबकि वैशाली लोकसभा क्षेत्र में छठे चरण में 25 में को चुनाव होना है। मुजफ्फरपुर लोकसभा चुनाव में कल यानी शुक्रवार को 1869 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं वैशाली लोकसभा क्षेत्र में 1594 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव की सारी प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है। मतदाता जागरूकता को लेकर लगातार कार्यक्रम किया जा रहे हैं। इस चुनाव में मॉडल मतदान केंद्र महिला मतदान केंद्र समेत 32969 चुनाव कमी को प्रति नियुक्त किया गया है। पारदर्शी भाई मुक्त और शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी। सोशल मीडिया पर अनैतिक गतिविधियों पर नजर रखते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। विभिन्न थाना स्तर पर सीसीए के तहत कार्रवाई की जा रही है। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि इस बार 80 प्लस बुजुर्ग मतदाता और दिव्यांग मतदाता के लिए व्यवस्था की जा रही है।
यह भी पढ़े : Big Breaking : बिहार में इतने चरण में होंगे चुनाव
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
संतोष कुमार की रिपोर्ट