Patna में मुहर्रम को लेकर विशेष तैयारी, DM ने जारी किया निर्देश

Patna में मुहर्रम को लेकर विशेष तैयारी, DM ने जारी किया निर्देश

पटना : पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक सह डीआईजी राजीव कुमार मिश्रा द्वारा मुहर्रम त्योहार के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु लगभग 400 स्थानों पर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल क्रियाशील है। अफवाहों का त्वरित खंडन करने का निदेश दिया गया है। सभी जुलूस के साथ पुलिस पदाधिकारियों को टैग कर हर एक जुलूस को एस्कॉर्ट करने का निदेश दिया गया है। जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मुहर्रम शांति एवं सौहार्द्र का त्योहार है। इससे समन्वय एवं आपसी भाईचारा का मार्ग प्रशस्त होता है। सभी मिल-जुलकर एवं आपसी समन्वय से मुहर्रम मनाएं।

आपको बता दें कि मुहर्रम को लेकर पटना जिला प्रशासन की तरफ से विशेष तैयारी की गई है। पटना के डीएम ने निर्देश जारी किया है। ड्रोन से ताजिया जुलूस की निगरानी होगी। पटना जिले में चार हजार पुलिस बल की तैनाती की गई है। पटना शहर में सेंट्रल रैफ बल को तैनात किया गया है। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को एक्टिव किया गया। अतिरिक्त पुलिस बल को 24 घंटे अलर्ट किया गया है। अफवाहों पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

यह भी पढ़े : पटना DM ने जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा कार्यक्रम को लेकर प्रचार रथ को किया रवाना

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

 

 

Share with family and friends: