पश्चिम चंपारण: गर्मी का मौसम शुरू होते ही जलस्तर में कमी होने लगती है। जलस्तर में होने वाली कमी को देखते हुए शुद्ध पेयजल हर लोगों को उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध पश्चिम चंपारण के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण कार्यालय से चापाकल मरम्मत दल को DM ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। चापाकल मरम्मत दल घूम घूम कर लोगों के चापाकलों की मरम्मत करेंगे ताकि लोगों को गर्मी के दिनों में पानी की कमी से जूझना नहीं पड़े।
चापाकल मरम्मति दल वाहन में सभी आवश्यक उपकरण के साथ ही अभियंता और कामगारों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई है। इस अवसर पर DM ने कहा कि गर्मी का मौसम शुरू होने वाला है। जिलेवासियों को पानी की किल्लत नहीं होने पाएं, इसका विशेष ध्यान रखना है तथा सारी व्यवस्थाएं अपडेट रखनी है। उन्होंने कहा कि खराब पड़े चापाकल को तुरंत ठीक करें साथ ही नल-जल योजना के तहत लाभुकों को हर हाल में पानी दिलाना सुनिश्चित करें।
यह भी पढ़ें – बाबा बागेश्वर का समर्थन, BJP MLA का बचाव, चिराग ने RJD-Congress को लेकर कह दी बड़ी बात
पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता संयोग कुमार ने बताया कि DM के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंडों के लिए अलग-अलग मरम्मति दल को रवाना किया गया है। DM ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर खराब पड़े चापाकलों को युद्धस्तर पर ठीक कराने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है। लोक स्वास्थ्य प्रमंडल के तत्वाधान में सभी आवश्यक उपस्करों एवं अभियंताओं, कामगारों से लैश चापाकल मरम्मति दल जिले के गांव-गांव में जाकर खराब पड़े चापाकलों को युद्धस्तर पर ठीक करेगा।
यह भी पढ़ें – CM हाउस में घुस सकते हैं अपराधी, आरा की घटना पर रोहिणी का तंज…
उन्होंने बताया पीएचईडी के जिला नियंत्रण कक्ष के मोबाईल नंबर-9471807001 तथा हेल्प लाईन नंबर-8544428909 पर जिलेवासी चापाकल, नल-जल से संबंधित शिकायत एवं सुझाव दर्ज करा सकते हैं। दर्ज शिकायतों एवं सुझावों पर अविलंब कार्रवाई की जायेगी।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- CM ने कहा हर घटना पर लेते हैं एक्शन, ‘विधानमंडल सत्र के दौरान विपक्ष के विधायकों ने…
पश्चिम चंपारण से दीपक कुमार की रिपोर्ट