रुखे और बेजान स्किन को करें बॉय-बॉय, पाएं ग्लोइंग स्किन

भाग-दौड़ भरी लाइफ में हम अपनी त्वचा का ख्याल रखना ही भूल जाते हैं और मेकअप से अपनी त्वचा की

डलनेस को छिपाने लगते हैं। जबकि त्वचा को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है। जिसके लिए जरूरी है

हमारा अच्छा खान-पान। आज हम आपको बताएंगे कि आपकी खाने-पीने की आदतों से कैसे आप ग्लोइंग त्वचा पा सकते हैं।

इसके साथ ही कुछ होम रेमेडीज भी हम बताएंगे जिससे आपका चेहरा खिला-खिला दिखेगा।


भरपूर मात्रा में पियें पानी

22Scope News

सर्दियों में लोग पानी पीने से कतराने लगते हैं। लेकिन ऐसा करने से उनके शरीर में पानी की कमी होने लगती है

और चेहरा डल पड़ने लगता है। याद रहे सर्दियों में भी हमें पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए।

पानी को थोड़ा गुनगुना करके पीने से हमारी बॉडी डिटॉक्स होती है, जिससे हमारी स्किन दमकने लगती है।  


डाइट का रखे ख्याल

22Scope News

हमारे खाने-पीने की आदतों का असर हमारे चेहरे पर साफ नजर आता है। इसलिए हमें अपनी डाइट

पर खास ध्यान देना चाहिए। हमें अपनी डाइट में पोषक तत्वों को शामिल करना चाहिए।

ओमेगा 3 फैटी एसिड, विटामिन सी और फाइबर युक्त भोजन का सेवन करने से हमारी स्किन ग्लो करती है। 

त्वचा का ख्यालवर्कआउट को करें रुटिनमें शामिल

22Scope News

हेल्दी स्किन के लिए वर्कआउट भी जरूरी है। जब हम वर्कआउट करते हैं तो ब्लड सर्कुलेशन तेज हो जाता है,

जो स्किन को बेहतर बनाता है और स्किन ग्लो करने लगती है।

अपनाएं घरेलू नुस्खे 

हम अक्सर अपनी स्किन के लिए बाजार के क्रीम या फेसपैक लेकर आते हैं।

पर हमारी रसोई में त्वचा को बेहतर बनाने के लिए कई उपचार मौजूद हैं। 

समर स्किन केयर, कई समस्याओं को दूर करने के लिए उपयोगी

सर्दियों में बाल और त्वचा को बनाएं मुलायम और चमकदार

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *