धनबाद मेडिकल कॉलेज में मरीज परिजनों ने डॉक्टर की पिटाई कर दी। इमरजेंसी सेवाएं ठप, डॉक्टर हड़ताल पर, अस्पताल परिसर में अफरातफरी।
धनबाद: धनबाद शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज (SNMMCH) में गुरुवार को बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। इमरजेंसी वार्ड में भर्ती एक मरीज को लेकर एंबुलेंस व्यवस्था पर बहस छिड़ गई। देखते-देखते मामला इतना बढ़ा कि मरीज के परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के साथ मारपीट कर दी।

Key Highlights
धनबाद SNMMCH में मरीज परिजन और डॉक्टर के बीच मारपीट
घटना के बाद डॉक्टरों का सामूहिक कार्य बहिष्कार, इमरजेंसी सेवाएं बंद
अस्पताल प्रशासन से सुरक्षा की मांग पर अड़े डॉक्टर
पुलिस हस्तक्षेप के दौरान भी विवाद, माहौल तनावपूर्ण
घटना से आक्रोशित डॉक्टरों ने तत्काल कामकाज बंद कर हड़ताल का एलान कर दिया। इमरजेंसी सेवाएं पूरी तरह ठप हो गईं। डॉक्टरों ने साफ कहा है कि जब तक उन्हें पर्याप्त सुरक्षा नहीं दी जाएगी, वे ड्यूटी पर नहीं लौटेंगे। चिकित्सकों का आरोप है कि इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और अब सब्र का बांध टूट चुका है।
हंगामे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। हालांकि इस दौरान डॉक्टरों और पुलिस के बीच भी तीखी नोकझोंक हो गई। अस्पताल परिसर में अफरातफरी मच गई और मरीजों को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ा।
Highlights