रांची: कोलकाता में हाल ही में हुई घटना के विरोध में रिम्स (राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान) के डॉक्टर शुक्रवार को चौथे दिन भी हड़ताल पर रहे। इसके परिणामस्वरूप, रिम्स में सभी ओपीडी सेवाएं बंद रहीं और मरीजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। डॉक्टरों की हड़ताल के कारण 80 सर्जरी टल गईं और इमरजेंसी में मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई।
रिम्स के ओपीडी कॉम्पलेक्स में शुक्रवार को पूरा दिन सन्नाटा छाया रहा, जिससे स्पष्ट था कि मरीजों की आवाजाही प्रभावित हो गई है। ओपीडी में उपचार के लिए आए मरीजों को सुरक्षाकर्मियों द्वारा इमरजेंसी में भेजा गया। डॉक्टरों की हड़ताल के चलते चार दिन में कई सर्जरी स्थगित कर दी गई हैं। इनमें ऑर्थोपेडिक विभाग में 22 सर्जरी, सर्जरी विभाग में 17, सीटीवीएस में 7, ईएनटी में 8, न्यूरोसर्जरी में 6, नेत्र विभाग में 11, और कैंसर विभाग में 6 सर्जरी शामिल हैं।
इस बीच, भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) द्वारा आह्वान किए गए बंद के चलते, शनिवार को पूरे झारखंड में ओपीडी और सर्जरी सेवाएं ठप रहेंगी। इस स्थिति से मरीजों और उनके परिजनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, और चिकित्सा सेवाओं की बहाली की प्रतीक्षा की जा रही है।