रांची: पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को सैन्य ठिकानों की सूचना देने वाले रांची के डोरंडा मनिटोला के रहने वाले फैसल रहमान उर्फ गुड्डू को कानपुर की अपर जिला जज 8 राम अवतार प्रसाद की कोर्ट ने 10 साल कैद की सजा सुनाई है।
उस पर 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। फैसल को यूपी एसटीएफ ने 18 सितंबर 2011 को कानपुर में पकड़ा था। उसके पास छावनी का हाथ से बनाया गया नक्शा मिला था।
एसटीएफ को पूछताछ में उसने बताया था कि वह उच्च शिक्षा के लिए रूस में चार साल रहा था। वह अपनी मौसी जाकिया मुमताज के घर कराची पाकिस्तान भी जा चुका था।
1997 में उसकी शादी मौसी की बेटी साइमा फैसल के साथ कराची में हुई थी। उसकी पत्नी पाकिस्तान में गवर्नमेंट इस्लामिया कॉलेज में लेक्चरर थी।
पाकिस्तान में रहने के दौरान फैसल ने एक माह तक आईएसआई का प्रशिक्षण लिया था। वहां से लौटने के बाद वह रांची छावनी, प्रयागराज, बबीना और कानपुर के सैन्य ठिकानों की सूचनाएं आईएसआई को भेज रहा था।