8 घंटे ब्लॉक के से दर्जनों ट्रेन का रूट करना होगा डायवर्ट

8 घंटे ब्लॉक के से दर्जनों ट्रेन का रूट करना होगा डायवर्ट

रांची: अनंतपुर से पटेल चौक के बीच रेलवे ट्रैक के ऊपर 210 मीटर लंबा केबल सस्पेंशन ब्रिज बनाने के लिए आठ घंटे का ब्लॉक देने का प्रस्ताव रेलवे को भेजा गया है।

इस पर अंतिम निर्णय नहीं हो पाया है। दरअसल, रांची स्टेशन से पहले का यह ट्रैक सबसे महत्वपूर्ण है। रांची स्टेशन आने-जाने वाली सभी ट्रेन इस रूट से होकर गुजरती है।

ऐसे में ब्लॉक देने के लिए रेलवे को दर्जनों ट्रेन का रूट बदलना होगा या समय में परिवर्तन करना होगा। इधर, केबल ब्रिज बनाने के लिए सभी सामग्री और चार क्रेन मंगा लिए गए हैं।

रेलवे से एनओसी मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। देश का पहला फ्लाईओवर होगा, जो रेलवे ट्रैक के ऊपर 210 मीटर लंबा होने के साथ डबल डेकर होगा। इस फ्लाईओवर के नीचे वर्तमान में ओवरब्रिज है।

Share with family and friends: