Muzaffarpur-पुलिस ने ग्रेटर नोयडा से ठगी करने के आरोप में एक चिकित्सक को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी चिकित्सक डॉ नलिनी सिन्हा ने मिठनपुर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति से उसकी दो बेटियों को एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में नौकरी दिलवाने के नाम पर 46 लाख रुपये की ठगी की थी. ठगी पकड़ी नहीं जाये, इसलिए उसने बड़े ही शातीर तरीके से अपना ठिकाना ग्रेटर नोयडा का साकेतपुरी का बतलाया था.
ग्रेटर नोयडा से हुई डॉ नलिनी सिन्हा की गिरफ्तारी
आरोपी का कोई रिश्तेदार पूसा के एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में नौकरी करता था. वह उसके नाम पर ठगी की घटना को अंजाम दिया करता था.
मामले का खुलासा होने के बाद मुजफ्फरपुर की ब्रह्मपुरा थाना की पुलिस ने आरोपी को ग्रेटर नोयडा से गिरफ्तार किया. आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
रिपोर्ट -विशाल कुमार
जदयू नेता ने मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट में नुपर शर्मा पर दर्ज करवाया परिवाद