रांची: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के नए कुलपति के रूप में दक्षिणी छोटानागपुर के आयुक्त डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने गुरुवार को योगदान दिया है। डीएसपीएमयू के कुलपति एसएन मुंडा का कार्यकाल 18 अगस्त को ही समाप्त हो गया है।
राज्यपाल सह कुलाधिपति रमेश बैस ने दक्षिणी छोटानागपुर के आयुक्त डॉ नितिन मदन कुलकर्णी को श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति का प्रभार सौंपा है। गुरुवार को एसएन मुंडा ने नितिन मदन कुलकर्णी को पदभार सौंपा।
नितिन मदन कुलकर्णी जमशेदपुर डीसी, राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के सचिव के रूप में भी काम कर चुके हैं।

