Thursday, July 10, 2025

Related Posts

डेंटल एक्सपो में सम्मानित किये गए सहरसा के दंत चिकित्सक डॉ प्रभात भाष्कर

पटना: राजधानी पटना के ज्ञान भवन में इंडियन डेंटल एसोसिएशन और इंडियन डेंटल डीलर एसोसिएशन के तत्वावधान में में डेंटल एक्सपो का आयोजन किया गया। डेंटल एक्सपो में सहरसा के मशहूर दंत चिकित्सक डॉ प्रभात भाष्कर को सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान इंडियन डेंटल एसोसिएशन को कोसी क्षेत्र में अच्छे मुकाम पर पहुंचाने के लिए दिया गया।

डेंटल एक्सपो में मुख्य अतिथि इंडियन डेंटल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शुभ्रा नंदी, नेपाल डेंटल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ ए के शाह, झारखंड डेंटल काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉ शरद कुमार, इंडियन डेंटल एसोसिएशन बिहार के अध्यक्ष डॉ मुमताज ए हाशमी और इंडियन डेंटल एसोसिएशन बिहार के सचिव डॉ कुमार मानवेंद्र ने डॉ प्रभात भाष्कर को इस सम्मान के लिए बधाई और शुभकामना दी।

यह भी पढ़ें – तेजस्वी ने PM को कहा पॉकेटमार, भाजपा जदयू ने पलटवार करते हुए कहा ‘पंजीकृत..’

डेंटल एक्सपो में इंडियन डेंटल एसोसिएशन के सुपौल जिलाध्यक्ष डॉ एस के अनुज और कोसी के राज्य प्रतिनिधि डॉ प्रभात भाष्कर, डॉ अफगान, डॉ पवन, डॉ अजहर इक़बाल, डॉ राहुल समेत अन्य सदस्यों ने IDA के राष्ट्रीय अध्यक्ष को सहरसा में आयोजित बिहार state डेंटल कांफ्रेंस 2025 में आने का निमंत्र्ण दिया।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   बिहार के विकास के लिए केंद्र सरकार कर रही भरपूर सहायता, सीएम नीतीश ने विपक्ष पर जम कर बोला हमला…