खगड़िया/सुपौल : खगड़िया जिला अंतर्गत परबत्ता विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी व मौजूदा विधायक डॉ. संजीव कुमार ने मंगलवार को गोगरी के भगवान हाई स्कूल मैदान में हजारों समर्थकों की उपस्थिति में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान मैदान में भारी भीड़ उमड़ी और लोगों ने डॉ. संजीव कुमार ‘जिंदाबाद, ‘एक बार फिर डॉ. संजीव’ जैसे नारों से पूरा इलाका गूंजा उठा।

नामांकन से पहले डॉ. संजीव ने मंदिर में की पूजा
नामांकन के पूर्व डॉ. संजीव कुमार ने अपने समर्थकों के साथ पैतृक गांव नयागांव के स्वर्ण दुर्गा मंदिर और परबत्ता स्थित शिव मंदिर, हनुमान मंदिर व शनिदेव मंदिर में विधिवत् पूजा-अर्चना कर माथा टेक आशीर्वाद लिया। जिसके बाद भव्य जुलूस के रूप में वे गोगरी पहुंचे। डीजे की धुन, झंडे और बैनरों के साथ समर्थकों का उत्साह देखने लायक था। जुलूस में शामिल कार्यकर्ताओं ने स्थानीय जनता से इस बार भी डॉ. कुमार को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
डॉ. संजीव ने कहा- परबत्ता विधानसभा में उन्होंने विकास को प्राथमिकता दी है
नामांकन के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए डॉ. संजीव कुमार ने कहा कि परबत्ता विधानसभा में उन्होंने विकास को प्राथमिकता दी है। क्षेत्र में सड़कों, शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली-पानी की व्यवस्था में सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य राजनीति नहीं, सेवा है। जनता ने जो भरोसा दिया है, उसे और मजबूत करना है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग केवल चुनाव के समय जनता के बीच आते हैं, उन्हें अब जनता पहचान चुकी है।
परबत्ता की जनता अब विकास चाहती है, वादों की राजनीति नहीं। अंत में डॉ. संजीव कुमार ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से वे परबत्ता को विकास के नए मुकाम पर ले जाएंगे और युवाओं को रोजगार व शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।

जनसभा में महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों की बड़ी संख्या में भागीदारी रही – डॉ. संजीव कुमार
डॉ. संजीव कुमार ने कहा कि जनसभा में महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों की बड़ी संख्या में भागीदारी रही। ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने कहा कि डॉ. संजीव ने अपने कार्यकाल में जो काम किए हैं, वह किसी से छिपे नहीं हैं। खासकर, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनके प्रयासों की सराहना हुई। कार्यकर्ताओं का कहना था कि डॉ. संजीव कुमार की सबसे बड़ी ताकत उनकी ईमानदारी और जनता से जुड़ाव है। वे हर वर्ग की समस्या को गंभीरता से सुनते हैं और समाधान का प्रयास करते हैं।
पिपरा विधानसभा से जदयू उम्मीदवार रामविलास कामत ने किया नामांकन
सुपौल जिले के पिपरा विधानसभा क्षेत्र से जदयू के उम्मीदवार रामविलास कामत ने आज नामांकन दाखिल किया है। सुपौल अनुमंडल स्थित कार्यालय परिसर में आयोजित नामांकन काउंटर पर रामविलास कामत ने नामांकन दाखिल किया।
नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने मीडिया के इस सवाल पर कि एनडीए में सब कुछ ठीक ठाक है की नहीं। इस पर रामविलास कामत ने कहा कि एनडीए में सबकुछ ठीक ठाक है। सीट शेयरिंग के मामले में दोनों गठबंधन एक दूसरे को कलाबाजी दिखा रहे हैं।

मंत्री बिजेंद्र यादव को-आर्डिनेशन कमेटी के निर्णायक मंडल के सदस्य हैं, वो भी किए हैं नामांकन – रामविलास कामत
रामविलास कामत ने कहा कि हमारे नेता व मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव को-आर्डिनेशन कमेटी के निर्णायक मंडल के सदस्य हैं। उन्होंने गठबंधन को लेकर आश्वस्त होकर आज अपना नामांकन दाखिल किए हैं। रामविलास कामत ने कहा कि एनडीए गठबंधन पूरी तरह से ठीक ठाक है। खाली कुछ लोग अफवाह फैलाने में लगे हुए हैं। मालूम हो कि रामविलास कामत पिछली बार 2020 में भी पिपरा विधानसभा में जदयू से चुनाव जीतकर विधायक बने। इस बार फिर रामविलास कामत दूसरी बार जदयू से चुनाव मैदान में हैं।
यह भी पढ़े : मोकामा में विधायक अनंत सिंह ने पूजा अर्चना के बाद जेडीयू प्रत्याशी के रूप में भरा नामांकन…
राजीव कुमार और अजय कुमार की रिपोर्ट
Highlights


