अधिकार यात्रा के बहाने नीतीश सरकार पर हमलावर हुये तेजस्वी, बिहार सरकार को बताया नकलची सरकार
खगड़िया : बिहार अधिकार यात्रा के तहत नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव खगड़िया पहुँचे । यहां उपस्थित हजारों समर्थकों को संबोधित किया । तेजस्वी ने नीतीश सरकार को खटहरा सरकार बताया और कहा कि सरकार के पास अपना कोई विजन नही हैं । सरकार हमारी ही कही बातों की नकल कर रही है ।
सत्रह महीनों की उपलब्धियां गिनाई, सरकार पर बोला हमला
मैंने 2020 के विधानसभा चुनाव में बिहार के युवाओं से कह रहे थे कि अगर बिहार में मेरी सरकार बनती तो दस लाख युवाओं को नौकरी देगें तो नीतीश चाचा कह रहे थे कि पैसा कहाँ से लायेगा तेजस्वी अपने बाप के यहाँ से पैसा लायेगा । चाचा जी जब पलटी मारके हमारे साथ आये कि भाजपा वाला हमारे पार्टी को तोड़ रहा है । हमलोग साथ मिलकर महागठबंधन की सरकार बनाये और सत्रह महीनें में पाँच लाख नौकरी देने का काम किया । बिहार के नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिलवाने काम किये । साढ़े तीन लाख नौकरी प्रक्रियाधीन करवाया । चाचा जी कह रहे थे नौकरी देना संभव नहीं है असम्भव है पैसा कहाँ से लायेगा जब सत्रह महीने की सरकार में मेरे साथ आये तो मैंने रास्ता दिखाया और चाचा जी हाथ से ही एक दिन में लाखों नियुक्ति पत्र बंटवाया ।
नीतीश सरकार हर मामले में फेल
बीस वर्षों के डबल इंजन की सरकार में बेरोजगारी, भुखमरी, भ्रष्टाचार और अपराध की घटनायें बढी है। सरकार हर मामले में फेल साबित हुई है । जब हमारी सरकार बनेगी तो दवाई,सुनवाई, करवाई वाली सरकार बनायेगें ।
राजीव कुमार की रिपोर्ट……….
Highlights




































