भभुआ : 17 लाख के शराब के साथ चालक गिरफ्तार – कैमूर जिले के मोहनिया समेकित चेक पोस्ट शराब तस्करों के लिए काल बना हुआ है। यूपी से बिहार में प्रवेश करने के लिए एनएच-2 का यह रास्ता हमेशा बड़ी खेप के साथ गिरफ्तारी का मामला हमेशा चर्चा में रहा है। बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी कानून लागू है लेकिन आए दिन बिहार में बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी की जाती है। दिन पर दिन तस्कर नए-नए हथकंडे अपनाते हैं। शराब तस्करी का ताजा मामला जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र का है। जहां कैमूर पुलिस और एंटी लिकर टास्क फोर्स ने संयुक्त अभियान चलाकर 17 लाख के शराब के साथ ट्रक को जब्त किया है।
17 लाख के शराब के साथ चालक गिरफ्तार
बता दें कि कैमूर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश के रास्ते होते हुए बिहार में शराब आ रहा है। जहां कैमूर पुलिस के द्वारा वरीय अधिकारियों को सूचित करते हुए एंटी लिकर टास्क फोर्स के साथ मोहनिया स्थित एनएच-2 पर समाकेतिक चेक पोस्ट पर जब उत्तर प्रदेश से आ रहे ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें से लाखों की अंग्रेजी शराब जब्त किया गया। गिरफ्तार ड्राइवर ने बताया कि ट्रक पंजाब से सिलीगुड़ी जा रहा था। मोहनिया चेक पोस्ट पर पुलिस द्वारा मुझे हिरासत में ले लिया गया है। वहीं ड्राइवर की पहचान हरमन सिंह जिला तरतारन, पंजाब के रूप में हुई है। जब्त अंग्रेजी शराब की कीमत मार्केट में लगभग 17 लाख रुपए बताई जा रही है। वहीं पुलिस द्वारा ट्रक और चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
https://22scope.com/liquor-smuggling-at-whose-behest-do-liquor-laden-vehicles-enter-bihar/
विवेक कुमार सिन्हा की रिपोर्ट
Highlights


