साहिबगंज: जिरवा बाड़ी ओपी क्षेत्र के महादेवगंज श्रीराम चौकी गांव में हाईटेंशन 11,000 विद्युत तार की चपेट में आने से हाइवा (डब्ल्यूबी 59-3535) चालक मो. सरफराज की झुलस कर मौत हो गई, जबकि खलासी मो.समीर शेख घायल है.
बताया जा रहा है कि मिट्टी लोड करने के समय चक्का फंस जाने पर खलासी मो. समीर शेख के द्वारा जैक लगाकर गाड़ी को उठाने की कोशिश की जा रही थी, इसी दौरान हाइवा का डल्ला काफी उपर उठ गया और हाइवा के ठीक उपर से गुजर रहे विद्युत तार की चपेट में आ गया. चालक मो. सरफराज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि खलासी किसी प्रकार बच निकला.
अग्निशमन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद हाइवा की आग पर काबू पाया. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर मामले की छानबीन में जुट गई है.
रिपोर्टः अमन