Badminton खेलने के दौरान एडीएम ने खिलाड़ी के साथ की मारपीट, तोडा बैडमिंटन रैकेट

Badminton

मधेपुरा: मधेपुरा के बीपी मंडल इनडोर स्टेडियम में एक एडीएम ने अपने पॉवर का दंभ भरा और एक खिलाड़ी को दौड़ा दौड़ा कर पिटाई कर दी। एडीएम के द्वारा किये गए पिटाई से खिलाड़ी घायल हो गया। घायल खिलाड़ी ने जिलाधिकारी को आवेदन दे कर न्याय की गुहार लगाई है। घायल खिलाड़ी ने बताया कि वह अपने साथी खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस करने के बाद बैठे थे तभी एडीएम शिशिर कुमार मिश्रा वहां पहुंचे और साथ में खेलने का दबाव बनाया। एडीएम के दबाव बनाने के बाद एक खिलाड़ी उनके साथ बैडमिंटन खेलने लगा। इसी दौरान एक शॉट मारने पर एडीएम गुस्सा हो गए और खिलाड़ी को पीटने लगे।

खिलाड़ी जब भागने लगा तो एडीएम ने उसे दौड़ा दौड़ा कर पीटा और उसका बैडमिंटन रैकेट भी तोड़ दिया। घायल खिलाड़ी देवराज ने बताया कि आरोपी एडीएम शिशिर कुमार मिश्रा ने उसकी पिटाई की और उसका बैडमिंटन रैकेट तोड़ दिया। उसने बताया कि बीच बचाव करने आये दूसरे खिलाड़ियों को भी पीट दिया और उन्हें स्टेडियम में नहीं खेलने की बात भी कही। खिलाड़ियों ने कहा कि एडीएम शिशिर कुमार मिश्रा अक्सर स्टेडियम में आ कर खिलाड़ियों के साथ जबरन खेलते हैं और अपनी मनमानी करते हैं।

एडीएम के द्वारा खिलाड़ी की पिटाई की घटना एक कैमरे में कैद हो गई। मामले में जब एडीएम शिशिर कुमार मिश्रा से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि खेलने के दौरान कुछ लोगों ने कुछ कमेंट पास किया था जिसके बाद हल्की भाग दौड़ हुई थी इसी दौरान उसका बैडमिंटन रैकेट टूट गया।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-  Ayushman Bharat Card बनने के बाद फूले नहीं समाये दिव्यांगजन, मुजफ्फरपुर में कैंप में बनाया गया…

मधेपुरा से रमण कुमार की रिपोर्ट

Badminton Badminton Badminton

Badminton

Share with family and friends: