पटना : खबर राजधानी पटना से है जहां पटना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। कंकड़बाग थाने की पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 5 किलो 90 ग्राम स्मेक के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरोह का सरगना मनीष कुमार नामक युवक बताया जाता है। बरामद किए गए सामान के अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों में है। पटना पुलिस का दावा है कि एक ग्राम की कीमत पांच से 10 हजार है। ऐसे में जब्त किए गए स्मैक के मूल्य का अंदाजा लगाया जा सकता है।
पटना के पूर्वी सिटी एसपी संदीप सिंह ने बताया कि राजधानी के कंकड़बाग, पत्रकारनगर और रामकृष्णनगर थाना क्षेत्र में गिरोह ने अपना दबदबा फैला रखा था। पुलिस ने गिरोह के पास से बाइक और चार पहिया वाहन भी जब्त किया है। फिलहाल पुलिस फरार चल रहे गिरोह के दूसरे सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की बात कह रही है।
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट