मोतिहारी : खबर मोतिहारी से है जहां एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सफेद शर्ट और पैंट में दिख रहा सख्स कोई और नहीं बल्कि कुंडवा चैनपुर स्टेशन के स्टेशन मास्टर जितेंद्र कुमार है। बताया जा रहा है ट्रेन नंबर 05526 जो रक्सौल से समस्तीपुर जाती है। ट्रेन कुंडवा चैनपुर स्टेशन पर करीब 15 मिनट से रुकी थी।
बता दें कि इस बीच एक यात्री ने स्टेशन मास्टर से सवाल कर दिया की सर ट्रेन कब खुलेगी। इतना देर स्टेशन पर क्यों रुकी है। यह बात शराब के नशे में चूर स्टेशन मास्टर साहब को इतनी नागवार गुजरी। उन्होंने स्थानीय कुछ लोगों को इकट्ठा कर ट्रेन के अंदर जाकर यात्रियों से हाथापाई शुरू कर दिया। इस बीच किसी ने स्टेशन मास्टर साहब का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं यात्रियों से बात करने पर बताया कि स्टेशन मास्टर साहब की मुंह से शराब की महक आ रही थी।
यह भी पढ़े : मोतिहारी में अपराध की योजना बनाते चार अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
राजीव रंजन की रिपोर्ट