Friday, September 5, 2025

Related Posts

शराबी दामाद को ससुर ने कॉन्ट्रैक्ट किलर से मरवाया

सीतामढ़ी : शराबबंदी वाले बिहार में ससुर ने अपने शराबी दामाद को कॉन्ट्रैक्ट किलर से मरवा दिया। 17 अगस्त को दो शव बथनाहा थाना क्षेत्र में मिलने से सनसनी फैल गई थी। अब इस मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। एसपी अमित रंजन ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि अकलू महतो अपने दामाद से परेशान हो गया था। उसका दामाद शराब पीने का आदी था और शराब पीने के लिए वह जमीन बेचने लगा था। जिससे परेशान ससुर ने कॉन्ट्रैक्ट किलर को हायर कर एक लाख में अपने ही दामाद की सुपारी दे दी।

ससुर ने शराबी दामाद की सुपारी दे दी –  एडंवास के तौर 10 हजार रुपए दिया था – पुलिस

आपको बता दें कि ससुर ने एडवांस के तौर पर 10 हजार का भुगतान भी किया गया था। अब पुलिस ने इस मामले में मृतक के ससुर और दो कॉन्ट्रैक्ट किलर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। एसपी अमित रंजन ने बताया कि मृतक का दोस्त शराब लेकर पार्टी करने वहां पहुंचा था। उस वजह से उसकी भी हत्या कर दी गई।

यह भी पढ़े : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी के मोटरसाइकिल के साथ 15 शराब माफिया गिरफ्तार

अमित कुमार की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe