Ranchi : राजधानी रांची में रामनवमी को देखते हुए डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने ड्राई डे का ऐलान किया है। इससे जुड़ी अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना में रांची के सभी बार, शराब दुकान सहित शराब के सभी बिक्री परिसरो को बंद रखने का आदेश दिया गया है। इस दौरान यदि कोई भी शराब बेचते हुए दिखा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Highlights
ये भी पढ़ें- Jharkhand Politics : रामनवमी पर बीजेपी ने हेमंत सरकार को चेताया-यदि सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ा तो…
Ranchi में सभी प्रकार के शराब दुकान बंद रखने के आदेश
उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री द्वारा शुष्क दिवस को रांची जिला की सभी प्रकार की खुदरा उत्पाद दुकानें, बार एवं क्लब सहित थोक बिक्री परिसर (JSBCL), सभी देशी/विदेशी शराब की विनिर्माणशाला तथा सभी प्रकार की उत्पाद अनुज्ञप्ति परिसर बन्द रखने का आदेश दिया गया है।
ये भी पढ़ें- Bokaro : विस्थापित आंदोलन में मृतक को दी गई अंतिम विदाई, गूंजे “प्रेम महतो अमर रहें” के नारे…
आदेश का पालन नहीं करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री द्वारा ड्राई डे पर किसी भी प्रकार से शराब की बिक्री एवं आपूर्ति पर प्रतिबंध से सभी अनुज्ञाधारियों को अवगत कराने एवं बंदी आदेश का सख्ती से अनुपालन का आदेश दिया गया है।
ये भी पढ़ें- Ranchi पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गांजा बेचते तीन तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, बोरे में…
उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में खुदरा दुकानों को सीलबंद करने के साथ कडी निगरानी एवं सतर्कता रखते हुए सघन गश्ती एवं छापामारी कर अवैध शराब बिक्री पर रोक सुनिश्चित करने के आदेश दिये हैं।
मदन सिंह की रिपोर्ट–