Bokaro : बोकारो पुलिस ने जिले में अपराध को रोकने के लिए कमर कस लिया है। पुलिस कोई कसर बाकी छोड़ना नहीं चाहती है। पुलिस कप्तान पूज्य प्रकाश के आदेश के बाद सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने आज अहले सुबह एनएच 23 स्थित उकरीद मोड़ पर एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया।
Bokaro : कई वाहनों से वसूला गया जुर्माना
इस दौरान पुलिस ने कई वाहनों और वाहन चालकों की सघन तलाशी ली। तलाशी के दौरान नियम तोड़ने और ट्रैफिक उनसे जुर्माना वसूले गए. कुछ लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते हुए नियमों का पालन करने की सलाह देते हुए उन्हें छोड़ दिया गया. सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने कहा की अपराध रोकने के लिए अभियान चलाये गये है जो रूटीन वर्क है।