बालू की होम डिलीवरी अथॉरिटी का गठन नहीं होने से बालू प्रक्रिया शुरू होने में होगी देरी

रांची: घर-मकान बनानेवालों के लिए अभी बालू की किल्लत जारी रहेगी। घर तक 48 घंटे में बालू पहुंचाने के लिए खान एवं भूतत्व विभाग ने सैंड टैक्सी प्रारंभ करने की पहल शुरू कर दी है।

इसके लिए तेलंगाना की तर्ज पर सैंड टैक्सी पोर्टल को भी मार्च 2024 तक शुरू कर दिया जाएगा। लेकिन, स्टेट इन्वायरमेंटल इंपैक्ट असेसमेंट अथॉरिटी का गठन नहीं हो पाने की वजह से घर तक बालू पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू होने में अभी देरी होगी।

क्योंकि, पर्यावरण क्लियरेंस के बिना बालू का खनन शुरू नहीं हो सकता। अथॉरिटी का काम क्लियरेंस देना है। विभागीय सचिव अबु बकर सिद्दिक के अनुसार मार्च 2024 से बालू की आपूर्ति प्रारंभ कर देने की योजना पर खान व भूतत्व विभाग गंभीरता से काम कर रहा है।

वह विभाग की चार साल का उपलब्धियों को मीडिया के साथ साझा कर रहे थे। इस अवसर पर खान निदेशक अरवा राजकमल भी उपस्थित थे। राज्य में अब तक 351 बालू घाटों की नीलामी प्रक्रिया डीसी द्वारा शुरू की जा चुकी है। 216 निविदादाताओं को एल-वन घोषित किया गया है।

135 बालू घाटों की नीलामी की प्रक्रिया प्रक्रियाधीन है। सफल निविदादाताओं के साथ एक सप्ताह में एकरारनामा किया जाना है। जेएसएमडीसी को सिक्युरिटी मनी के रूप में 45.17 करोड़ मिले हैं।

सिद्दिक ने बताया कि नवंबर 2023 तक जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट कोष में 11960 करोड़ की राशि प्राप्त हुई। इसके विरुद्ध 5978 करोड़ की राशि खर्च हुई है। उपायुक्तों को निर्देशित किया गया। 1 है कि डीएमएफटी के के लिए लिए उ उपलब्ध राशि का डेढ़ गुणा योजना बनाएं। खर्च में तेजी लाएं।

Share with family and friends: