Patna- शपथ ग्रहण के बाद राजद कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव
ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा है कि भाजपा के आकाओं ने जदयू को तोड़ने के लिए जो काम सौंपा था,
बिहार भाजपा के नेता उसे पूरा नहीं कर पायें, इसके कारण उनके पेट में दर्द हो रहा है,
उनकी बेचैनी समझी जा सकती है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि जदयू को खत्म करने की पूरी प्लानिंग की गयी थी.
इसको अंजाम तक पहुंचाने के लिए कई किरदारों को लगाया था, लेकिन बात नहीं बनी,
समय रहते इसकी जानकारी जदयू के नेताओं को मिल गयी, प्लानिंग फेल हो गयी.
बिहार में बहेगी विकास की धारा-उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने कहा कि अब नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास की धारा बहेगी.
रोजगार को लेकर भी काम किया जाएगा. सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय से कोई डरने वाला नहीं है.
हमारे घर पर भी छापेमारी हो चुकी है.
इसके बावजूद भी यदि लगता है तो सीबीआई ईडी हमारे घर में ही दफ्तर बना सकता है.
तेजस्वी यादव ने केन्द्र की सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि
नीतीश कुमार भी देख चुके हैं कि तानाशाही की सरकार का संचालन कैसे किया जाता है.
हम लोग समाजवादी है, समाजवादी आस्था वालों के साथ ही मिलकर सरकार का गठन किया है.
मंत्रिमंडल विस्तार पर तेजस्वी ने कहा कि यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है, सही समय पर इसका विस्तार कर दिया जाएगा.
नीतीश को पीएम फेस बनाने की मुहिम में तेजस्वी हुए रेस, दिल्ली में बैठकों का दौर