सड़क पर उछल रही थी मछलियां, तुरंत पहुंच गई पुलिस

धनबाद/निरसा : निरसा थाना क्षेत्र के हाथबाड़ी इलाके में नेशनल हाइवे-2 पर राहगीरों ने कुछ देखा और पूरे इलाके में ख़बर आग की तरह फैल गई. लोग भाग-भाग कर पहुंचने लगे. घटनास्थल पर लोगों के बीच होड़ मच गई. इसी बीच बात पुलिस तक भी जा पहुंची और वो भी मौके पर पहुंच गई. इसके बाद लोगों को वहां से हटाया गया.

दरअसल नेशनल हाइवे-2 पर गुरुवार की सुबह मछलियों से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे ट्रक में लदी हजारों मांगूर मछलियां सड़क पर आ गई . बीच सड़क फैले छिछले पानी में हजारों मछलियों के फैल जाने से पूरा नजारा ही बदल गया. मौके से गुजर रहे राहगीरों की नज़र जमीन पर पड़ी हुई मछलियों पड़ी. इसके बाद देखते ही देखते मछलियों को लूटने के लिए हुजूम उमड़ पड़ा.

कुछ ही देर में वहां सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोग मछलियों को पकड़-पकड़ कर अपने बैग में भरते हुए नजर आये. जिस राहगीर को जितनी मछलियां ले जाती बनी वह उतनी उठाकर ले गया. इस दौरान सड़क पर भीषण जाम भी लग गया. जाम लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. मछली लूटने को लेकर बीच सड़क भीषण हंगामा होने लगा. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को खदेड़ा. मांगूर मछली के व्यापार पर सरकार ने प्रतिबंध लगा रखा है.

रिपोर्ट : संदीप

टैंकर में था गुप्त तहखाना, पुलिस ने झांका तो हैरान रह गई

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + twenty =