झारखंड में फर्जी डिप्लोमा के आधार पर B.Tech में दाखिले का खुलासा। दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्र का एडमिशन विवादों में। जांच की मांग तेज।
Dumka Engineering College Admission Scam : झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी (JUT) से एफिलिएटेड दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज में फर्जी दस्तावेज़ के आधार पर B.Tech में एडमिशन लेने का मामला सामने आया है। जांच में पता चला है कि छात्र का डिप्लोमा अब तक क्लियर नहीं हुआ, इसके बावजूद उसे 2023-27 सत्र में इलेक्ट्रिकल ब्रांच में दाखिला मिल गया।
शिक्षकों के मुताबिक, अगर सभी छात्रों के दस्तावेज़ों की सूक्ष्म जांच की जाए, तो ऐसे कई फर्जीवाड़े के मामले और सामने आ सकते हैं।
Key Highlights
दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज में डिप्लोमा पास का फर्जी डिग्री से बीटेक में दाखिला
छात्र का डिप्लोमा अभी क्लियर नहीं, फिर भी 2023-27 सत्र में एडमिशन
दस्तावेज़ों की जांच में बरती गई लापरवाही पर उठे सवाल
शिक्षक बोले– दर्जनों ऐसे फर्जीवाड़े के मामले और मिल सकते हैं
छात्र ने माना– डिप्लोमा का बैकलॉग अभी क्लियर नहीं हुआ
बताया गया है कि राजकीय पॉलिटेक्निक लातेहार के छात्र ब्रह्मदेव कुमार (रोल-21601080014) ने अपने दस्तावेज़ों में छेड़छाड़ कर B.Tech इलेक्ट्रिकल में दाखिला लिया।
टेक्निकल छात्र संघ के अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी ने आरोप लगाया कि एडमिशन प्रक्रिया के दौरान दस्तावेज़ों की जांच केवल खानापूर्ति के तौर पर की जाती है। उन्होंने कहा, “अगर सही जांच होती, तो फेल छात्र को B.Tech में एडमिशन नहीं मिलता।”
Dumka Engineering College Admission Scam : नियम क्या कहते हैं?
पॉलिटेक्निक या डिप्लोमा पास छात्रों को बीटेक में लैटरल इंट्री (3rd Semester) से प्रवेश दिया जाता है।
इसके लिए झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (JCECEB) आवेदन आमंत्रित करता है।
ऑनलाइन काउंसिलिंग के बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर सीटें आवंटित की जाती हैं।
लेकिन इस मामले में छात्र ने बिना डिप्लोमा क्लियर किए पहले वर्ष में एडमिशन ले लिया, जो नियमों के विरुद्ध है।
Dumka Engineering College Admission Scam : छात्र ने क्या कहा?
जब छात्र ब्रह्मदेव कुमार से पूछा गया तो उसने स्वीकार किया कि उसका फोर्थ सेमेस्टर बैकलॉग अभी क्लियर नहीं हुआ है।
उसने बताया — “एक व्यक्ति ने कहा कि एडमिशन ले लो, कोई प्रॉब्लम नहीं होगा।”
कॉलेज प्रबंधन ने छात्र को गुरुवार को स्पष्टीकरण के लिए कॉलेज बुलाया है।
Dumka Engineering College Admission Scam : जांच की मांग तेज
मामले के उजागर होने के बाद JUT प्रशासन और शिक्षा विभाग पर भी सवाल उठ रहे हैं। शिक्षकों और छात्र संगठनों ने मांग की है कि सभी एडमिशनों की जांच कर फर्जी दस्तावेज़ से दाखिला लेने वाले छात्रों पर कार्रवाई की जाए।
Highlights




































