Dumri assembly seat : 1 बजे तक 49.64% मतदान, जयराम के सामने बेबी और यशोदा

Dumri Assembly Seat : बेबी देवी और यशोदा को पटखनी दे पाएंगे जयराम, 3 बजे तक इतना प्रतिशत हुआ मतदान...

Dumri assembly seat

Giridih : झारखंड में आज दूसरे फेज के चुनाव में कुल 38 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। सुबह से ही लोग विधानसभा चुनाव में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। लंबी-लंबी कतारो में लगकर मतदाता मतदान करने में लगे हुए हैं। दोपहर 1 बजे तक का वोटिंग टर्नआउट सामने आ चुका है। इसके मुताबिक डुमरी विधानसभा सीट पर अबतक 49.64% मतदान हो चुका है।

Dumri assembly seat : जयराम के सामने बेबी और यशोदा

डुमरी विधानसभा सीट पर एनडीए की ओर से आजसू उम्मीदवार यशोदा देवी, इंडिया ब्लॉक की ओर से जेएमएम उम्मीदवार बेबी देवी और छात्र नेता से राजनीतिक नेता बने जयराम महतो के बीच त्रिकोणिय मुकाबला है। इस सीट पर 2019 के विधानसभा चुनाव में जेएमएम से जगरनाथ महतो ने जीत हासिल की थी। उन्होंने आजसू उम्मीदवार यशोदा देवी को हराया था।

हालांकि 2023 में इस सीट पर विधानसभा का उपचुनाव हुआ था। इसमें जेएमएम से बेबी देवी ने जीत हासिल की थी और आजसू की यशोदा देवी को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा था। अब एक बार फिर बेबी देवी और यशोदा देवी चुनाव मैदान में आमने-सामने हैं। हालांकि उनका खेल जायराम महतो बिगाड़ सकते हैं।

Share with family and friends: