Saturday, July 12, 2025

Related Posts

रांची होकर चलेगी दुर्ग-पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल ट्रेन की अवधि बढ़ी

रांची: यात्रियों की लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दो महत्वपूर्ण ट्रेनों को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। दुर्ग-पटना-दुर्ग साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन रांची होकर शुरू किया जा रहा है, वहीं भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल ट्रेन (वाया रांची) की परिचालन अवधि को जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

7 जुलाई से चलेगी दुर्ग-पटना वाया रांची साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

दुर्ग से पटना के बीच सप्ताह में एक दिन विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। ट्रेन संख्या 08797 दुर्ग-पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 7 जुलाई से 28 जुलाई 2025 तक प्रत्येक सोमवार को दुर्ग से प्रस्थान करेगी। कुल 4 ट्रिप इस ट्रेन के तहत निर्धारित किए गए हैं।

यह ट्रेन दोपहर 1:15 बजे दुर्ग से रवाना होगी, रात 10:15 बजे राउरकेला पहुंचेगी, फिर एक बजे हटिया, 1:35 बजे रांची और अगले दिन दोपहर 3:30 बजे पटना पहुंचेगी।

इसके विपरीत ट्रेन संख्या 08798 पटना-दुर्ग साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 8 जुलाई से 29 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार को पटना से रवाना होगी। इस ट्रेन के भी कुल चार फेरे होंगे।

कोच संरचना

दोनों ट्रेनों में कुल 21 कोच होंगे, जिनमें 1 एसएलआरडी, 1 जनरेटर यान, 4 सामान्य श्रेणी के डिब्बे, 9 स्लीपर क्लास, 5 थर्ड एसी और 1 सेकंड एसी का कोच शामिल है।

भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल ट्रेन को मिला विस्ता

रेल मंत्रालय ने भुवनेश्वर-धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन (02832/02831) के संचालन को एक महीने के लिए बढ़ा दिया है। ट्रेन संख्या 02832 भुवनेश्वर से प्रतिदिन 3 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगी। वहीं ट्रेन संख्या 02831 धनबाद से प्रतिदिन 4 जुलाई से 1 अगस्त तक रवाना होगी।

यह ट्रेन रांची होकर चलेगी और इसके ठहराव, समय सारिणी एवं कोच संरचना पूर्ववत रखे जाएंगे।

यात्रियों को बड़ी राहत

इन ट्रेनों के संचालन और विस्तार से खासकर झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार और ओडिशा के यात्रियों को काफी सुविधा होगी। विशेषकर रांची होकर चलने के कारण राजधानी से सफर करना अधिक सुलभ होगा।